
रायपुर। चांपा में तीसरी व चौथी रेल लाइन का काम शुरू हो रहा है। इसलिए बिलासपुर से रायगढ़ के मध्य चलने वाली मेमू, बिलासपुर से गेवरारोड मेमू तथा इसी तरह रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़, बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू को कल 7 जनवरी से 2 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के चाम्पा रेलवे स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण एवं तीसरी व चौथी रेल लाईन परियोजना को यार्ड से जोडऩे का कार्य कल 7 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा। यह कार्य 2 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान इस रूट से गुजरने वाली अधिकांश गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित होगा।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांपा-सारागांव रोड सेक्शन में तीसरी व चौथी रेल लाईन परियोजना को जोडऩे के लिए कल से काम प्रारंभ हो जाएगा, इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग कार्य भी किया जाएगा।
इसके फलस्वरूप कल 7 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक बिलासपुर से रायगढ़ के मध्य संचालित होने वाली मेमू, बिलासपुर से गेवरारोड मेमू तथा इसी तरह रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़, बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू को आने वाले 02 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि इस रूट के लिए इन लोकल और पैसेंजर टे्रनों के अलावा अन्य कोई टे्रन की सुविधा नहीं है। कोरबा तक के लिए केवल विशाखापट्टनम से आने वाली लिंक एक्सप्रेस सहारा रह जाएगा। नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य आने वाले 02 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न तिथियों को अलग-अलग टे्रनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा तथा कुछ का रूट परिवर्तन कर गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।
यह भी देखें : पुलिस की गलती का ऐसा खौफ कि इस शहर में ऑटो वाले भी हेलमेट पहनकर चला रहे हैं वाहन….