खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया 300 पर ढेर…भारत ने दिया फॉलोऑन…

सिडनी। भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 300 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित कर दी थी।

इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया 322 रन पीछे रह गया, जिसके बाद भारत ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 33 साल बाद उसकी धरती पर फॉलोऑन दिया है, भारतीय टीम ने पहली और आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 1986 में फॉलोऑन पारी के लिए उतारा था।

कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1986 में ऑस्ट्रेलिया को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फॉलोऑन दिया था। तब भारत ने अपनी पहली पारी में सुनील गावस्कर (172), के. श्रीकांत (116) और मोहिंदर अमरनाथ (138) के शतकों की बदौलत चार विकेट पर 600 रन बनाए और पारी घोषित कर दी थी।

उसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 396 रनों पर सिमट गई थी। भारत के स्पिनर्स शिवलाल यादव और रवि शास्त्री ने क्रमश: 5 और 4 विकेट निकाले थे। लेकिन, फॉलोऑन पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 119 रन बनाए और मैच बचा लिया।



इस पारी में शिवलाल ने 3 और शास्त्री ने 2 विकेट झटके थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर (सिडनी टेस्ट में) 1988 में इंग्लैंड ने फॉलोऑन दिया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को कहीं भी फॉलोऑन मिलने की बात करें, तो उसे इंग्लैंड ने 2005 में ट्रेट ब्रिज टेस्ट में फॉलोऑन दिया था।

सिडनी टेस्ट के चौथे दिन फॉलोऑन खेलने को मजबूर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 4 और मार्कस हैरिस 2 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेजबान टीम अभी भारत के स्कोर से 316 रन पीछे है जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं।

इससे पहले कुलदीप यादव 5 विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन पर समेटी। इसी के साथ विराट ब्रिगेड ने पहली पारी के आधार पर 322 रन की बढ़त बना ली है।

यह भी देखें : सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471