Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस कर्मियों को राहत…21 आवेदनों में 14 का किया गया स्थानांतरण…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अब पुलिस कर्मियों को भी राहत मिलने लगी है। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने 14 पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए आवेदन पर उनका स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को व्यक्तिगत तौर पर रूबरू होकर समस्याएं सुनीं जाती है। 28 दिसंबर को आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक स्तर तक कुल 21 आवेदनों द्वारा अपने स्थानांतरण के संबंध में पुलिस मुख्यालय, अटल नगर रायपुर में पुलिस महानिदेशक के समक्ष उपस्थित होकर व्यक्तिगत निवेदन किया गया था।

पुलिस परिवार की समस्याओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए, इन आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आज 5 जनवरी 2019 को स्थापना बोर्ड की बैठक कराकर पुलिस महानिदेशक डीएमअवस्थी द्वारा 14 प्रकरणों को उचित पाये जाने पर स्थानांतरण किया गया।



स्थानांतरण किए गए कर्मचारियों में सहायक उपनिरीक्षक उदल सिंह साहू जिला सुकमा से रायपुर विरेन्द्र सिंह बीजापुर से दुर्ग, भीखम साहू बीजापुर से कांकेर ओंकार प्रसाद साहू, बीजापुर से रायपुर, महिला आरक्षक अन्नपूर्णा गोस्वामी धमतरी से दुर्ग, सीमा भारती बलौदाबाजार से जांजगीर-चांपा, मिनेश्वरी राजनांदगांव से कांकेर, सुनीता भारद्वाज बलौदाबाजार से दुर्ग, मनीषा चन्द्राकर दुर्ग से रायपुर, उत्तरी भारती बस्तर से बिलासपुर, आरक्षक शिव प्रसाद मिश्रा, कबीरधाम से दुर्ग, जितेश यादव रायपुर से दुर्ग, आकाश मण्डावी बलौदाबाजार से रायपुर और राधेलाल कोमरा बीजापुर से कांकेर सम्मिलित हैं।

यह भी देखें : सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय 

Back to top button
close