वायरल

घर के लिविंग रूम में छिपा बैठा था 10 फीट का अजगर

रविवार रात गुडग़ांव के डीएलएफ-5 के एक मकान में अजगर मिलने से हडक़ंप मच गया। 10 फीट के इस इंडियन रॉक अजगर को मकान के तीसरे फ्लोर से निकाला गया। इस अजगर की उम्र करीब 10 साल है ओर वजन 11 किलोग्राम। मेडिकल टेस्ट के बाद इस अजगर को सोमवार को अरावली में छोड़ दिया गया।


वन्यजीव स्टाफ ने बताया, अजगर पूरी तरह से स्वस्थ था इसलिए उसे प्राकृतिक वातावरण में ही छोड़ दिया गया। वन्यजीव अधिकारियों को कहना है कि पिछले कई सालों के मुकाबले रिहायशी इलाकों में दोगुने से ज्यादा अजगर मिले हैं। वन्यजीव विभाग को रविवार रात 11 बजे इलाके में अजगर के होने की खबर की गई। उसे पकडऩे में करीब 15 मिनट लग गए।

यह भी देखे :  हिरण के बच्चे को बचाने अजगर की हत्या, 16 ग्रामीणों के खिलाफ FIR

Back to top button