निर्माणधीन इमारत गिरने से दो मजदूरों की मौत… CM ने जताया शोक…

नई दिल्ली: दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार दिन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हो गई। एनडीआरएफ अधिकारी गोवर्धन बैरवा ने बताया कि मलबे से दो शव को बरामद किया गया है। चार से पांच मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की 25 टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
दो मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने का काम अब भी जारी है। मलबे में फंसे मजदूरों का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ ने प्रशिक्षित श्वान को लाया है। बिल्डिंग के धराशायी होने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
मौके पर जमा मलबे को हटाने और फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी की भी मदद ली जा रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा है। मैं खुद घटना से संबंधित हर जानकारी ले रहा हूं।