देश -विदेशवायरलस्लाइडर

सफारी खत्म होने पर पिंजरे में बंद करने पहुंचे वन कर्मियों पर शेरों ने कर दिया हमला…एक की मौत..2 घायल

अहमदाबाद। गुजरात के गिर के जंगल में दो आदमखोर शेरों ने वनकर्मियों पर हमला कर दियाा। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह घायल हो गए। दरअसल, ये वन कर्मी सफारी खत्म होने के बाद शेरों को पिंजरे में बंद करने पहुंचे थे, तभी दो शेरों ने उन पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, अब कभी भी इन शेरों को सफारी के लिए जंगल में नहीं छोड़ा जाएगा. इन दोनों शेरों को अब आजीवन पिंजरे में ही रखा जाएगा।



घायल वन कर्मचारी को जूनागढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है, जहां एक वन कर्मचारी कोमा में है। गिर के जंगल में हर रोज की तरह रजनीश केशवाला जो शेरों को ट्रेन करने का काम करता था, वह आज भी सफारी खत्म होने के बाद शेरों को पिंजरे में बंद करने पहुंचा था।

उसी वक्त शेरों ने रजनीश पर हमला कर दिया। रजनीश को खींचते हुए शेर जंगल की ओर बढऩे लगे, तभी वहां मौजूद दो कर्मचारी दिनेश ओर रशीद अपने साथी रजनीश को बचाने के लिए आगे बढ़े। इस दौरान दूसरे शेर ने इन दोनों पर भी हमला कर दिया। दिनेश फिलहाल कोमा में है जबकि रशीद घायल है।

यह भी देखे : (बड़ी खबर) : ATM से कैश निकालना पड़ेगा भारी…अब नहीं मिलेगी मुफ्त सुविधाएं…हर ट्रांजेक्शन पर देने होंगे इतने रुपए….18 सेवाओं पर देना होगा GST… 

Back to top button
close