देश -विदेशस्लाइडर

कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने पर विचार करेगी सरकार…

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से कराने पर विचार करेगी। राज्य के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ साथी विधायकों ने कॉलेज की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन मोड से करवाने की मांग की है। सरकार सदैव की तरह विधायकों की इस मांग पर भी गंभीरता से विचार करेगी। राज्य में फिलहाल सभी स्कूल 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में लगातार कॉलेज बंद कराए जाने और परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के बारे में भी हर तरफ से मांग उठ रही है।

Back to top button
close