देश -विदेश
भंसाली जेल से बाहर कैसे? बीजेपी को सिखाएंगे सबक

दिल्ली। संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती पर सेंसर बोर्ड और निर्माताओं के बीच कथित समझौते की खबरों के बाद करणी सेना ने देशभर में फिल्म रिलीज के खिलाफ आंदोलन और बीजेपी को सबक सिखाने की धमकी दी है.। शुक्रवार को सेंसर बोर्ड पर आरोप लगाते हुए सेना ने कहा, सेंसर चीफ प्रसून जोशी को हटा देना चाहिए. पूरी फिल्म पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अब तक फिल्म बनाने संजय लीला भंसाली को जेल में डाल देना चाहिए। सेना ने पूरी फिल्म पर सवाल उठाया है।