
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा की नई कार्यमंत्रणा समिति गठित की है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिवकुमार डहरिया, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं सदस्य डॉ. रमन सिंह को शामिल किया गया है।
इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, अमरजीत भगत, बघेल लखेश्वर, बृजमोहन अग्रवाल एवं धर्मजीत सिंह को शामिल किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यमंत्रणा समिति वर्ष 2018-19 की शेष अवधि तथा 2019-2020 हेतु सेवा करने के लिए नियुक्त किया है।
यह भी देखें : शिक्षाकर्मियों ने संविलियन, क्रमोन्नति सहित विभिन्न मांगों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा ज्ञापन