
अम्बिकापुर। जिले में चल रहे काले कोयला का काला कारोबार का पुलिस पर्दाफाश करते हुए शहर के प्रमुख कोयला व्यवसायी संजय मित्तल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी व्यवसायी के कई ठिकानों पर पिछले महीने आयकर विभाग ने दबिश दी थी।
वहीं अब उसके रघुनाथपुर स्थित कोयला डिपो में खनिज और पुलिस विभाग ने मंगलवार को दबिश देकर 17 ट्रक अवैध कोयला जप्त किया था। इसी मामले पर आज बुधवार को 8 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर संजय मित्तल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।