
बलरामपुर। जिले के सामरी थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात हथियार बन्द उपद्रवियों ने राजेंद्रपुर माइंस के 2 पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। वहीं घटनास्थल पर कुसमी एसडीओपी मनोज तिर्की पुलिस बल के साथ पहुंच चुके हैं।
बीती रात माइंस में झारखण्ड के ओरसापाठ से 3 बोलेरो में हथियार बन्द लोग पहुंचे थे। मगर उनकी संख्या कितनी रही होगी इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है। दरसल सामरी थाना क्षेत्र झारखण्ड और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित है।
जहां बॉक्साइट खदाने संचालित होती है और यह इलाका घने जंगलों और बीहड़ पहाड़ों से घिरा हुआ है। जहां बीच-बीच में नक्सली चहल कदमी की खबरे आती रही है और वर्ष 2018 के अप्रैल-मई में भी सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीनों में आगजनी की घटनाएं हुई है।
यह भी देखें : रायगढ़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा…6 महिलाओं सहित 5 पुरुष पकड़ाए…