Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर को नक्सलियों ने किया आग के हवाले…

बीजापुर। जिले के अंतिम छोर व तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित पामेड़ क्षेत्र में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है। चालक को जान से मारने की धमकी भी दिये जाने की खबर है।

जिले का सबसे संवेदनशील और पहुंच विहीन थाना पामेड़ क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किया गया है, किन्तु नक्सली पहले से ही सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्य का विरोध करते आ रहे हैं। पामेड़ से धर्माराम की बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।



इसी दौरान गुरुवार शाम को अचानक नक्सलियों ने इस कार्य मे लगे टैक्टर को आग के हवाले कर दिया, वहीं चालक को दुबारा काम नहीं करने की चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। इस घटना के बाद से अंदरूनी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।

यह भी देखें : BREAKING: डॉ. चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष बने…सदन में किया गया चुनाव… 

Back to top button
close