छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अजीत जोगी ने रेणु जोगी को लेकर दिया बयान, कांग्रेस से लड़ेंगी चुनाव तो उतारेंगे उम्मीदवार, टिकट चाहिए तो करें निर्धारित प्रक्रिया का पालन : कांग्रेस

रायपुर। रेणु जोगी के कांग्रेस और जनता कांग्रेस में रहने को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। रेणु को कांग्रेस ने लगभग पार्टी से अलग मान लिया है, लेकिन रविवार को अजीत जोगी ने एक बयान देकर मामले को फिर तूल दे दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके रेणु के कांग्रेस से चुनाव लडऩे से कोई आपत्ति नहीं है। वे चाहे तो जनता कांग्रेस में भी उनका स्वागत है। उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस उन्हें टिकट देगी तो उनके खिलाफ जनता कांग्रेस चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारेंगी।

जोगी ने कहा कि भारत में कई ऐसे परिवार है, जिनके सदस्य अलग-अलग पार्र्टिंयों से संबंध रखते हैं, तो छत्तीसगढ़ में अगर ऐसा होता है तो क्या नया है। उन्होंने परिवार के अलग-अलग पार्टियों में होने के कुछ उदाहरण भी दिए है। जोगी ने बयान देकर नए समीकरण को जन्म दे दिया है।



कांग्रेस मान रही थी कि अंत में रेणु जोगी जनता कांग्रेस में जाएंगी, लेकिन आज के बयान के बाद उस पर विराम लग गया है। रेणु ने कभी भी कांग्रेस या उसके नेताओं के खिलाफ कोई बयान जारी नहीं किया है। न ही उन्होंने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है। हालांकि पार्टी ने ही उन्हें किनारे लगाना शुरु कर दिया है।

इस सम्बन्ध में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलष नितिन त्रिवेदी का कहना है की, पार्टी में टिकट के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया है जिसका पालन सभी उम्मीदवारों को करना है। विधायक रेणू जोगी प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकतीं है। अगर वे कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहतीं है तो ये निर्णय स्वागतयोग्य है।

यह भी देखें : लेन-देन के विवाद पर बिलासपुर में चल गई गोली… युवक की मौत 

Back to top button
close