क्राइमदेश -विदेश
पति को बचाने पिस्टल लेकर उतरी पत्नि की फायरिंग, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अपने पति को बचाने के लिए बदमाशों से लड़ती पत्नि का वीडियो सामने आया है। घर के बाहर क व्यक्ति से बात कर रहे पति पर जब कुछ बदमाशों ने हमला किया तो पत्नि उन्हें रोकने के लिए तुरंत घर के भीतर घुसी और अपने पति की पिस्टल ले आई। वह बिना डरे बदमाशों के सामने डट गई। उसने आव देखा न ताव और फायरिंग शुरु कर दी। जिससे बदमाश भागने पर मजबूर हो गए। पेशे से वकील पत्नि की बहादुर की वजह से उनके पति की जान बच गई।