छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नये वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के नियंत्रण के लिए निर्देश जारी…

सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ की ओर से कोविड-19 व नये वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के नियंत्रण के लिए धार्मिक व सामाजिक त्यौहारों तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में नये निर्देश जारी किए गए हैं।

जारी निर्देश के अनुसार अब धार्मिक व सामाजिक त्यौहारों, नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।

कलेक्टर डोमन सिंह ने संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लोगों से सावधानी एवं सतकर्ता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, ताकि संक्रमण से स्वयं व अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रख सके।

Back to top button