
रायपुर। कांग्रेस सरकार कई मामलों में लगातार कड़े फैसले ले रही है। इसी कड़ी में आज नान घोटाला मामले में शामिल जांच अधिकारी संजय दिनकर को निलंबित कर दिया गया हैं। राज्य आर्थिक अपराध शखा में पदस्थ है दिनकर। बताया गया है कि नान मामले में यह पहली बड़ी कार्यवाही की गई हैं। डीएम आवस्थी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते संजय को पीएचक्यू अटैच कर दिया हैं। दिनकर लंबे समय से ईओडब्लू में पदस्थ हैं।