छत्तीसगढ़सियासत

नान धोटाला में निपटे जांच अधिकारी संजय दिनकर…डीएम अवस्थी ने किया निलंबित

रायपुर। कांग्रेस सरकार कई मामलों में लगातार कड़े फैसले ले रही है। इसी कड़ी में आज नान घोटाला मामले में शामिल जांच अधिकारी संजय दिनकर को निलंबित कर दिया गया हैं। राज्य आर्थिक अपराध शखा में पदस्थ है दिनकर। बताया गया है कि नान मामले में यह पहली बड़ी कार्यवाही की गई हैं। डीएम आवस्थी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते संजय को पीएचक्यू अटैच कर दिया हैं। दिनकर लंबे समय से ईओडब्लू में पदस्थ हैं।

यह भी देखें : BIG BREAKING: राज्योत्सव में मुंबई के कलाकारों को NO ENTRY…छत्तीसगढ़ के कलाकार होंगे शामिल पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ऐलान 

Back to top button
close