
रायपुर। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरूवार शाम को बैठक लेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चर्चा होगी।
छत्तीसगढ़ में कल 4 जनवरी को नई सरकार की पहले विधानसभा सत्र की शुरूआत होगी। गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष के लिए डॉ. चरणदास महंत ने नामांकन दाखिल किया। उनका विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है। सत्र शुरू होने से पहले उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया जाएगा।
इस दौरान विपक्षी पार्टी भाजपा को अपने नेता प्रतिपक्ष के बारे में बताना होगा। दिल्ली में आज आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगा देंगे।
यह भी देखें : नामांकन दाखिल करने के बाद बोले महंत…छग की पहचान को आगे ले जाऊंगा…हाईकमान से स्वयं मांगा था विधानसभा अध्यक्ष का पद…