Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

CM Bhupesh Bluntly On The Statement – राक्षस कहने पर सीएम बोले भगवा रंग धारण किए है तो क्या त्याग किए है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 50 से ज्यादा विधानसभा का दौरा हो चुका है पूरा। हरियाणा के मंत्री के राक्षस कहने पर सीएम ने कहा की गेरुआ रंग भगुआ रंग सभी रंग एक त्याग का हिस्सा है। मैने बस ये पूछा की भगुआ रंग धारण किए है तो क्या त्याग किए है उसका जवाब तो दिए नही मुझे और राक्षस का सर्टिफिकेट दे दिए । आज सीएम ने दुखद घटना में ट्वीट किया इस पर कहा की जिनके माता पिता न हो उनके लिए सरकार की जिम्मेदारी है उन्हे संभाले ।

 

टी एस बाबा के भविष्य में मैं चुनाव को लेकर फैसला लूंगा इस बयान पर सीएम ने कहा की, ये कोई गलत बयान नहीं है सबका अधिकार है अपने भविष्य का फैसला लेना। भगवा रंग धारण अगर कर रहे है तो वो बताए उन्होंने त्याग क्या किया है भारतीय संस्कृति ने त्याग को सर्वोच्च स्थान दिया है और रही बात रंग की तो कोई रंग विरोध का प्रतीक नही होता है।

Back to top button
close