छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

घनश्याम राजू तिवारी ने कहा…CM बघेल का बस्तर दौरा बस्तरवासियों के लिए रहा स्वर्णिम भरा…सरकार ने नक्सलवाद की समाप्ति की ओर बढ़ाया कदम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि नक्सलवाद से जूझ रहे बस्तर और जीवन से संघर्ष कर रहे हमारी आदिवासी जनता के लिए बुधवार का दिन बेहद बड़ा दिन रहा। कल कांग्रेस सरकार ने नक्सलियों के खात्मे के लिए सकारात्मक सोच के साथ पीडि़तों से बात करने निर्णय लिए, यह नक्सलवाद की समाप्ति की ओर पहला कदम है।

श्री तिवारी ने बस्तर प्राधिकरण में बस्तर के विधायकों को महत्तव दिए जाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय से बस्तर क्षेत्र में निवासरत आदिवासी जनता को उनकी मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ भविष्य की चिंताएं भी दूर होंगे। साथ ही उन्हें प्राप्त संविधान के अधिकारों का लाभ भी मिल पाएगा।

बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह हुआ करते थे, जिन्होंने प्रदेश की कमान अपने हाथों में रखने के बावजूद प्राधिकरण में भी अपना कब्जा बनाए रखा जिसका परिणाम बस्तर के आम आदिवासियों को सुविधाओं के अभाव में भोगना पड़ा, इन विषमताओं को अब विराम लगने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आदिवासी हित में लिए गए इस निर्णय का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है।



श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मेहनत परिश्रम को उपहार दिया है। तेंदूपत्ता संग्राहक आदिवासी परिवारों को बड़ी सौगात देते हुए तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य 2500 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 प्रति मानक बोरा कर दिया है।

इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में स्थित गौण खनिजों की खदानों के साथ ही सभी ठेकों को स्थानीय लोगों को देने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि जितने भी निर्माण कार्य हैं उसमें स्थानीय लोगों को अब अवसर देना है, जितने भी गौण खनिज है उसमें भी स्थानीय लोगों को अवसर देना है। उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि बड़े ठेकेदार ग्रुप बनाकर काम ले लेते हैं। उसे बंद कर अब स्थानीय पढ़े-लिखे लोगों को इस तरह से रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे।

यह भी देखें : मुख्य सचिव अजय सिंह हटाए गए…सुनील कुजूर नए CS…राव की मंत्रालय वापसी…अमिताभ जैन को वाणिज्य और उद्योग का अतिरिक्त प्रभार…देखें आदेश… 

Back to top button
close