छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नक्सल प्रभावित राज्य, कांग्रेस ने रमन सिंह को दिया नक्सल प्रसार का प्रथम पुरस्कार

रायपुर। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अजन्मे विकास के पापा रमन सिंह ने पिछले 15 सालों में लाल आतंक को 3 विकास खंडों से बढ़ाकर 18 जिलों तक पहुँचाने का काम किया है। हर नक्सली हमले के बाद गीदड़ भभकी दिखाने वाली सरकार के मुंह पर यह सच का तमाचा है। कुछ बोलने लायक हो…। इसके अलावा कांग्रेस ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें लिखा है कि और सर्वाधिक नक्सल प्रसार का पुरस्कार दिया जाता है वन एंड ओनली डॉ. रमन सिंह को। पोस्टर में कांग्रेस ने मुबारक हो 29 राज्यों में से अकेला छत्तीसगढ़ 26.66 फीसदी नक्सल प्रभाव रखता है।



कांग्रेस ने सीधे-सीधे रमन सिंह और सरकार को घेरने का प्रयास किया है। कांग्रेस ने आखिरी में चिंताजनक शब्द का इस्तेमाल भी किया है। पोस्टर में इनाम दिए जाने की मुद्रा में रमन सिंह को दिखाया गया है, जो एक नंबर के फ्लोर पर खड़े हैं और हाथ में ट्राफी है।

यह भी देखें : विधानसभा चुनाव 2018: उत्तर में दावेदारों की लंबी लिस्ट, ग्रामीण से नागभूषण राव ने माँगा टिकट 

Back to top button