Breaking Newsदेश -विदेशवायरलसियासतस्लाइडर

राफेल विवाद: गोवा CM पर्रिकर के बेडरूम में बंद है अहम दस्तावेज…कांग्रेस ने जारी किया एक मंत्री का ऑडियो क्लिप…

नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने मोदी सरकार और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज होने का दावा किया गया है। ऑडियो में कथित रूप से राणे ने कहा है कि राफेल की जानकारी पर्रिकर के बेडरूम में बंद है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गंभीर रूप से अस्वस्थ गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का ये कहना कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि राफेल की सभी फाइलें उनके पास हैं। उनके बेडरूम में, उनके फ्लैट में हैं। ये टेप आज इस बात की पुष्टि करता है कि राफेल में हर तरफ गड़बड़झाला है और चौकीदार ही इसके लिए जिम्मेदार है।



वहीं कांग्रेस के ऑडियो क्लिप को लेकर राणे ने कहा है कि ऑडियो टेप झूठा है। कांग्रेस इस स्तर तक नीचे गिर गई है कि उसने कैबिनेट और मुख्यमंत्री के बीच गलतफहमी पैदा करने के लिए झूठा टेप बनवाया है। पर्रिकर ने कभी भी राफेल या फिर किसी अन्य दस्तावेज का जिक्र नहीं किया है।

यह भी देखें : Google Duo में एक साथ 32 यूजर कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग…होगा बिलकुल फेसटाइम जैसा… 

Back to top button
close