वायरल

यहां मां बनते ही महिलाओं को भेज दिया जाता है इस खास जगह पर…वजह तो जरूर जानना चाहेंगे…

मां बनते ही महिलाओं को अच्छी देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे होटल के बारे में जहां पहली बार मां बनते ही महिलाओं को होटल में भेज दिया जाता है। डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में स्थित इस अनोखे होटल को बेबी होटल के नाम से जाना जाता है।

दिन हो या रात, यहां हर वक्त छोटे बच्चों की किलकारियां और रोने की आवाजें सुनने को मिलती हैं। यहां नर्सेज भी हर वक्त इधर से उधर घूमती रहती हैं। इस नजारे को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो कोई होटल नहीं बल्कि मैटरनिटी वार्ड है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बेबी होटल में वैसी महिलाएं दो दिनों तक यहां रूक सकती हैं, जिन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है और अगर मां-बच्चे को कोई समस्या है तो उन्हें यहां तबतक रूकने की इजाजत दी जाती है, जब तक कि उनकी परेशानी खत्म नहीं होती। सबसे खास बात है कि इन सबके लिए उनसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है।

डेनमार्क का यह मैटरनिटी होटल प्रोग्राम सरकारी फंड से चलता है। यह सभी बच्चों को उनकी जिंदगी के पहले दिन बराबरी का अधिकार और समान देखभाल का अवसर देता है। बच्चे के माता-पिता चाहे किसी किसी भी सामाजिक या आर्थिक वर्ग के हों, वे अमीर हों या गरीब, उनको यहां बराबरी का अधिकार मिलता है।

यह मैटरनिटी होटल प्रोग्राम कोपेनहेगन के ह्विदोव्रे अस्पताल में चलता है। दरअसल, जापान और कई यूरोपियन देशों की तरह डेनमार्क में भी आबादी बूढ़ी हो रही है। इसलिए यहां की सरकार महिलाओं को मां बनने और बच्चे पैदा करने के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रहती है। इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

यह भी देखें: (रायपुर) बजट सत्र के लिए 1630 सवाल लगे… 

Back to top button
close