देश -विदेशवायरल
उफनती नदी को पार करने इस दुल्हन ने उठाया यह जोखिम भरा कदम…

नीलगिरि। नीलगिरि जिले के एक पर्वतीय गांव में मोयार नदी में बाढ़ के कारण फंसी 24 साल की एक लड़की तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी शादी के समारोह स्थल पर पहुंची। थेनगुमारहदा गांव की निवासी रसाथी हरिगोल (बांस और ईख से बनी गोलाकार नाव) पर सवार होकर अपने परिजनों के साथ बाढ़ से उफनती नदी को पार कर समारोह स्थल पर पहुंची।
बाढ़ के चलते हरिगोल की सवारी प्रतिबंधित है, इसलिए उन्होंने इमरजेंसी में वन अधिकारियों से इसके लिए विशेष अनुमति ली थी। रसाथी की शादी 20 अगस्त को होनी है। रसाथी और उसके परिवार ने जो जोखिम उठाए उस पर टिप्पणी करते हुए राजस्व मंत्री आरबी उदय कुमार ने कहा कि यह जोखिम भरा है और लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए।
यह भी देखें : VIDEO, केरल में बाढ़: Captain ने छत पर उतार दिया हेलीकॉप्टर, बचाई 26 की जान