छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO : पिकनिक से लौट रही बच्चों से भरी बस पलटी…9 घायल…

रायपुर। रविवार रात पिकनिक मनाकर वापस लौट रही बच्चों से भरी हिमशिखर विद्यालय की बस का एक्सीडेंट हो गया। हादसे के समय बस में 55 लोग सवार थे जिसमें 6 बच्चे घायल हो गए अन्य 44 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायल बच्चों को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया।

स्कूल बस जतमई घटारानी से पिकनिक मनाने गए बच्चों लेकर वापस लौट रही थी, इसी दौरान बस टाटीबंध चौक से थोड़ी दूरी पर सरोना पुल के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

पुलिस के अनुसार बेरलाकला निवासी भूमिका साहू चेटवा निवासी कविता मढ़रिया, बोरसेी निवासी हर्षा साहूख् प्रियांशं मढ़रिया, लक्की डहरिया, विनय कुमार जंघेल और निकिता म​ढ़रिया को चोट लगी है। सभी घायल 5वीं ओर 8वीं कक्षा के छात्र—छात्रएं हैं।



बच्चों समेत 55 थे बस में सवार

पुलिस के मुताबिक हिमशिखर विद्यालय की बस सीजी 07 ई 0930 से 44 स्कूली छात्र छात्राएं और टीचर्स समेत 55 लोग पिकनिक मनाने रविवार सुबह रवाना हुए थे। शाम को वापस बस लिमतरा लोट रही थी। ओवरटैक करने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादस के समय बस में करीब 7 से 8 महिला स्टॉफ भी सवार थीं। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घायलों का नाम-

भूमिका साहू (13 साल), कविता मदारिया (12 साल), हर्षा साहू (12 साल), प्रियांशु मदारिया (12 वर्ष), विनय जांगड़े (12 साल), लक्की डहरिया (10 वर्ष), रितिका साहू (12 साल), दुर्गेश साहू (ड्राइवर), सूरजपाल (कंडक्टर)

यह भी देखें : होटल रिचार्ज में देह व्यापार…चार युवक और युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Back to top button
close