
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल शाम बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित रोड शो में शामिल हुए। एयरपोर्ट से दंतेश्वरी मंदिर तक आयोजित रोड शो में उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री बघेल के स्वागत के लिए जगदलपुर शहर के साथ ही आस-पास के गांवों के ग्रामीण भी हजारों की संख्या में पहुंचे और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार बस्तर पहुंचे बघेल का स्वागत पारंपरिक मोहरी बाजा और गौर नृत्य के साथ बस्तर के लोक कलाकारों ने किया। खुले जीप में सवार बघेल के स्वागत के लिए शहरी और शीत लहर के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे थे। इस दौरान युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। मुख्यमंत्री बघेल का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
यह भी देखें : तेन्दूपत्ता संग्राहकों की अब मिलेगी चार हजार पारिश्रमिक…सीएम बघेल ने कहा…वादे पूरे करने वचनबद्ध है सरकार…