छत्तीसगढ़स्लाइडर

नववर्ष के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब…पार्क भी रहे गुलजार…गुरूद्वारों में शबद-कीर्तन…

रायपुर। नववर्ष 2019 के पहले दिन मंगलवार को राजधानी के समस्त देवी-देवता के मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिरों के अलावा नववर्ष पर शहर के समस्त गुरूद्वारों में भी बीती रात से शब्द-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो आज भी जारी रहेंगे। पूरे दिन पार्क भी गुलजार रहे।

नववर्ष को देखते हुए शहर के समस्त मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। नववर्ष की शुरूआत लोगों ने भक्तिभाव से की। सुबह से शहर के सभी मंदिरों में लोगों का तांता लगा हुआ है।

फूलों की माला, श्रीफल, मिष्ठान, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व अन्य पूजन सामग्री के साथ लोगों ने देवी व देवताओं की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश की और 2019 नववर्ष भर घर में सुख, शांति और समृद्धि बने रहने की कामना की। मंदिरों में लग रही भक्तों की भीड़ आज देर शाम तक रहेगी।



मंदिरों के अलावा नववर्ष को हर समाज के लोग अपने-अपने तरीके से मना रहे है। इसमें सिख समाज के लोगों द्वारा गुरूद्वारों में नववर्ष पर बीती रात से शब्द-कीर्तन सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जो आज भी जारी रहेंगे।

इसी तरह शहर के सभी पार्ककों में भीड़ रही। पूरे परिवार के साथ लोग पार्क में पहुंच कर समय बिताया।

यह भी देखें : Welcome 2019: बैंक से लेकर रेलवे नियमों तक…आज से लागू हो रहे हैं कुछ अहम बदलाव… 

Back to top button
close