क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: अजब- गजब चोरी… चोरों ने किसी भी कीमती चीज को नहीं लगाया हाथ…लेकिन चुरा ले गए ये सामान…

लॉकडाउन और कोरोना संकट के इस दौर में बहुत से लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं। रायपुर में चोरी का एक ऐसा केस सामने आया है जिसमें चोरों ने कोई कीमती चीज नहीं बल्कि खाने के लिए राशन चुराया है। सेजबहार इलाके में बंद पड़े स्कूल से चावल की 6 बोरियां चोरी हो गईं। एक बोरी में करीब 50 किलो चावल था। इस स्कूल से और कोई भी कीमती सामान, बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट वगैरह चोरी नहीं हुए हैं। जबकि इन चीजों को चुराकर चोर बाजार में बेच सकते थे, मगर उन्होंने सिर्फ चावल चोरी किया ।

सेजबहार के मुजगहन थाने में स्कूल के टीचर रोहित साहू ने FIR दर्ज करवाई है। रोहित ने बताया कि स्कूल बंद है गेट पर हमेशा ताला लगा होता है। सुबह सफाई करने आए कर्मचारी ने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। अंदर देखने पर चावल की बोरियां गायब थीं। इस चावल को स्कूल में बनने वाले मध्याह्न भोजन में इस्तेमाल किया जाता, मगर अब ये चोरी हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आस-पास के गांव के कुछ बदमाशों ने इस चोरी को अंजाम दिया होगा, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Back to top button
close