ट्रेंडिंगदेश -विदेशमनोरंजनस्लाइडर

कपिल शर्मा की टीवी पर धमाकेदार वापसी…जानिए ‘गुत्थी’ के बगैर कैसा रहा पहला एपिसोड

काफी समय से छोटे पर्दे से दूर रहे कपिल शर्मा साल 2018 के आखिरी में काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों उनकी शादी की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरीं वहीं शनिवार को उनका ‘द कपिल शर्मा शो’ फिर से टीवी पर दिखाई दिया।

इस बार का ‘द कपिल शर्मा शो’ उनकी पिछले शो से ज्यादा अलग नहीं है। शनिवार को प्रसारित हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में कपिल शर्मा काफी हौसला के साथ नजर आए। एक साल बाद पर्दे पर दिखने के बाद भी कपिल शर्मा के अंदाज और शो में कुछ खास बदलाव नहीं आया।

वह अपने पुराने अंदाज में ही दर्शकों को हंसाते नजर आए। शो में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए है। बस कुछ पुराने चेहरों की जगह नए चेहरे देखने को मिले हैं।नए ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनिल ग्रोवर, उपासना सिंह और अली असगर नजर नहीं आए, तो वहीं कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह की जोड़ी ने कपिल का हाथ थामा लिया है।



शनिवार को ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में कृष्णा अभिषेक पर्दे पर थोड़ी देर के लिए दिए। लेकिन वह जितनी देर तक रहे उतनी देर तक दर्शकों को खूब हंसाया। वहीं भारती सिंह का भी किरदार काफी मजबूत नजर आया।

‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी बतौर गेस्ट के तौर पर नजर आए। यह दोनों अपनी फिल्म ‘सिंबा’ के प्रमोशन के लिए आए हुए थे। सभी ने मिलकर कपिल के शो में काफी मस्ती की। वहीं हमेशा की तरह इस बार भी शो के परमानेंट गेस्ट के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू ही हैं।

यह भी देखें : जम गई कश्मीर की फेमस डल झील… 28 साल बाद पड़ी ऐसी ठंड…टैंकर का पानी भी बर्फ में बदल गया… 

Back to top button
close