Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला…मां-बेटी की मौत…गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग…

कवर्धा। कवर्धा में रविवार की दोपहर एक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। घटना लोहारा थाना क्षेत्र के तालपुर गांव की है। बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पताल में उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों चक्काजाम कर दिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया।



बताया गया कि ट्रक राइस मिल से धान की बोरियां लेकर रायपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान तालपुर गांव के करीब ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के पहिए में दबने से मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति के शरीर के कई हिस्सों में काफी चोटें आई है।

घटना की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन नाराज लोग मुआवजा देने और सड़क दुर्घटना में आए दिनों लोगों की हो रही मौत को लेकर प्रशासन को ही जिम्मेदार बता रहे हैं।

यह भी देखें : BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के 3 की जहर खुरानी से मौत…2 गंभीर…मचा हडक़ंप 

Back to top button
close