
रायपुर। विधानसभा चुनाव में 7 सीट जीतकर आई बसपा-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) गठबंधन ने धर्मजीत सिंह को विधायक दल का नेता चुना है। वहीं कोंटा से चुनाव जीती श्रीमती रेणु जोगी उपनेता होंगी।
जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी ने इस आशय की लिखित सूचना छत्तीसगढ़ विधानसभा सचि चंद्रखेर गंगराडे को दे दी है। ज्ञात हो कि राज्य में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन बनाते हुए चुनाव लड़ा था।
इस चुनाव में जोगी कांग्रेस के 5 प्रत्याशी और बहुजन समाज पार्टी से दो प्रत्याशी चुनाव जीतकर आए हैं। लिहाजा गठबंधन के विजयी प्रत्याशियों ने अब लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को अपना नेता चुन लिया है।