छत्तीसगढ़

मूलभूत सुविधा का अभाव, बदाम, केले के साथ प्रदर्शन

रायपुर। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम के अफसर मेहनत कर रहें हैं, पार्षदों द्वारा कचरा रखने के लिए डस्टबीन बंाटे जा रहे है। शहर की स्वच्छता का ग्राफ देखने दिल्ली से टीम आई है। दूसरी ओर गुढिय़ारी के वार्डवासी वार्डो में फैली हुई गंदगी से त्रस्त होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय विधायक को फल की टोकरी और बदाम दे रहें हैं।
इंदिरा गांधी वार्ड 20 के पूर्व पार्षद प्रत्याशी अमित यदु के नेतृत्व में वार्ड में भूलभूत सविधाओं को लेकर वार्ड में स्थित संजय गांधी चौक से समस्त वार्ड वासी व कांग्रेस कार्यकार्ताओं द्वारा वार्ड के पार्षद और क्षेत्रीय विधायक को फलों की टोकरी व बदाम देकर विरोध जताया हैं। अमित ने बताया कि विगत 15 सालों से भाजपा के जनप्रतिनिधि सत्ता में होने बावजूद इंदिरा गांधी वार्ड में विकास के नाम से कोसो दूर हैं। जिससे वार्ड के नागरिकों को कई मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। स्वच्छता के नाम पर वाह वाही लूट रहें हैं।

Back to top button
close