अन्यछत्तीसगढ़

ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी…दुर्ग-रायपुर-अंबिकापुर ट्रेन में दो अतिरिक्त एसी कोच की सुविधा…

रायपुर। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। दुर्ग-रायपुर-अंबिकापुर ट्रेन में दो अतिरिक्त एसी कोच लगाया गया है।



छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस.सिंह देव द्वारा 5 दिसम्बर को महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर को पत्र लिखकर दुर्ग-रायपुर-अम्बिकापुर टेऊन में एबी-1,2,3,4 कोच को अलग-अलग 2-2 बोगी सैकेण्ड एवं र्थड एसी की सुविधा सहित ए.सी. कोच बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए रेल्वे द्वारा उक्त सुविधा प्रदान की गई एवं अब 2 अतिरिक्त एसी कोच की सुविधा भी उक्त टे्रन में दी जा रही है, जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस.सिंह देव द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई है। इसके लिए उन्होंने रेल्वे का धन्यवाद किया है।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : 12 MBBS चिकित्सकों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी…जांजगीर-चांपा, बालोद, बिलासपुर, बीजापुर, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, गरियाबंद, दुर्ग, मुंगेली और जशपुर जिले के शासकीय अस्पतालों में किया गया पदस्थ… 

Back to top button