छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा… सीएम भूपेश बघेल का आरोप संघ-भाजपा षड्यंत्र करती है, पंजाब की घटना भी उसी का हिस्सा…

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मसले पर सीएम भूपेश बघेल ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि आरएसएस और भाजपा हमेशा षड्यंत्र करती रहती है। पंजाब की घटना भी उसी का हिस्सा है। शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में सीएम बघेल ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीतिक लाभ के लिए बयान दिया है।

वे जिस सभा में जा रहे थे, वहां 70 हजार कुर्सियां लगी थीं और 700 लोग भी नहीं हो। खाली कुर्सियों को संबोधित करने के लिए वे कैसे जाते, इसलिए उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए बयान दिया। इससे पहले भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को काले झंडे दिखाने और स्व. राजीव गांधी के एक श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी, लेकिन उन्होंने तूल नहीं दिया।

भाजपा के आरोपों पर सीएम ने कहा कि उन्हें पॉलिटिकल माइलेज लेने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ के लोग आशीर्वाद दे रहे हैं। नगरीय निकायों में एकतरफा जीत हुई है। सीएम ने सवाल किया कि जब पीएम को अपनी सुरक्षा एजेंसियों पर विश्वास नहीं है, किसानों पर विश्वास नहीं है तो देश की सुरक्षा कैसे करेंगे? पुलवामा-गलवान में अतिक्रमण पर पीएम चुप हैं। और काफिला लौट गया तो बयान दे रहे हैं कि मैं जिंदा बच गया।

आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगाने की अभी जरूरत नहीं
सीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर देश-प्रदेश में जो परिस्थितियां हैं, उस पर नजर रखे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के हालात का अध्ययन किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि फिलहाल आर्थिक गतिविधियां पर रोक लगाने या कंटेनमेंट जोन घोषित करने की आवश्यकता नहीं है। संक्रमण की रोकथाम के लिए जो जरूरी कदम हैं, वे उठाए जा रहे हैं। सरगुजा के एक वायरल वीडियो जिसमें एक समुदाय का बहिष्कार करने की बात हो रही है, उस पर सीएम ने कहा कि प्रशासन नजर रख रहा है।

Back to top button