छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल के विधानसभा में फूड पॉइजनिंग से एक की मौत…पांच की हालत गंभीर…एक ही परिवार के सभी पीड़ित…

भिलाई। पाटन विकासखंड अंतर्गत ग्राम चुलगहन में एक ही परिवार के छह लोग फूड पायजनिंग के शिकार हो गए। शनिवार को अस्पताल पहुंचते ही सविता साहू ने दम तोड़ दिया। वहीं परिवार के पांच सदस्यों का पाटन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में उपचार किया गया। दोपहर बाद बीएमओ डॉ. नंदी ने सभी पीडि़तों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।

डॉक्टर का कहना है कि फूड पायजनिंग के शिकार मरीजों ने शुक्रवार की दोपहर को आलू, बैगन और सेमी का सब्जी खाया था। जिसके बाद से उन्हें उल्टी-दस्त शुरू हो गया। शनिवार दोपहर 12 बजे स्थिति बिगडऩे पर ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। तब सविता बेहोशी की हालत में थी। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।



अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिकित्सकों से इस मामले में चर्चा की। उचित ईलाज के लिए निर्देशित किया। उन्होंनेे अपने प्रतिनिधि को भी अस्पताल भेजकर मरीजों का हाल चाल जाना। मुख्यमंत्री कौही मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

यह भी देखें : 9 परिवार को नक्सलियों ने गांव से निकाला…चेतावनी दी…गांव में प्रवेश किया तो कर देंगे… 

Back to top button
close