छत्तीसगढ़

दोना-पत्तल फैक्ट्री में भीषण आग…12 मजदूर फंसे…

रायपुर। राजधानी के बिरगांव-उरला स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेस फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में दोना-पत्तल बनाया जाता है। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंच आग बुझाने में लगी हुई हैं।

उरला टीआई ने बताया किलक्ष्मी इंटरप्राइजेस फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में दोना पत्तल बनाया जाता है। आज मशीन चालू करते समय अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाडिय़ां मौके पर भेजी गई और आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग बुझने के बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा।



बताया गया कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में 12 मजदूर काम कर रहे थे जो अंदर ही फंस गए। जिन्हें लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। इन मजदूरों में महिलाएं भी शामिल है। फैक्ट्री में आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है।

यह भी देखें : नए साल के जश्न को लेकर यहां की पुलिस ने जारी किया आदेश…कहा- महिलाएं छोटे कपड़े ना पहनें… 

Back to top button
close