क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

खुर्सीपार पुलिस को मिली बड़ी सफलता… अवैध शराब के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार…

भिलाई। शहर के खुर्सीपार इलाके में अवैध शराब का कारोबार काफी लंबे समय से चला आ रहा है। जिसे लेकर समय-समय पर गिरफ्तारी की कार्रवाई होती रहती है। वही खुर्सीपार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर खुर्सीपार इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके फलस्वरूप गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर जलाराम मंदिर के सामने जोन 02 खुर्सीपार के पास बापू नगर तरफ से आ रहे टीव्हीएस एक्सल गाडी क्रमांक सीजी 07 ए0वाई 2892 को रोककर पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की।



गाडी चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम किरण नायक पिता विदया नायक उम्र 22 साल निवासी देवार बस्ती मछली मार्केट खुर्सीपार का रहने वाला बताया। गाडी में रखा सफेद रंग का प्लास्टि बोरी का तलाश लेने पर बोरी के अंदर 180 एमएल वाला देशी मदिरा प्लेन का 35 पौवा सीलबंद मिलने पर जप्त किया गया।

आरोपी के द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी करने के लिए परिवहन करते पाये जाने से गिरफ्तार रिमाण्ड न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक इनू राम देवांगन, सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह, आरक्षक राकेश अन्ना, प्रदीप यादव व रमेश पांडे शामिल थे।

Back to top button
close