नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों को लिखा पत्र…कोई अफसर प्रताड़ित करे तो मुझे बताएं..

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को घेरने में जुटी बीजेपी ने एक और तरीका निकाला है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सभी बीजेपी विधायकों के नाम पत्र लिखा है कि कार्यकर्ताओं को कोई अफसर प्रताडि़त करे तो मुझे बताएं। पत्र में उन्होंने विधायकों को लिखा कि विधानसभा सत्र में अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाएं।
गोपाल भार्गव ने विधायकों को लिखा है कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था, शिक्षा स्वास्थ्य और अवैध खनन, किसानों के मुद्दे की भी जानकारी दें। कमलनाथ सरकार पिछले कई दिनों से ताबड़तोड़ तबादले कर रही है. इसी को लेकर वह विपक्ष के निशाने पर है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोमवार को लगातार हो रहे पुलिस अफसरों के तबादलों पर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि बार-बार के तबादलों से अफसरों का मनोबल गिरता है।
मुख्यमंत्री के नाम पर कोई सुपर पावर तबादलों में जुटा है। एमपी के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि सरकार बदलती है तो अधिकारी भी बदलते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा। बीजेपी शासनकाल में भी तबादले होते थे। उन्होंने कहा कि सरकार में कोई सुपर पावर नहीं है।
यह भी देखें :