Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

कालेजों में दाखिले की पहली सूची आज… इस बार कटऑफ 90% से भी अधिक, साइंस, डिग्री और छत्तीसगढ़ कालेजों में फर्स्ट इयर के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा…

इस साल बारहवीं में बड़ी संख्या में छात्रों के फर्स्ट डिवीजन (95 प्रतिशत यानी ढाई लाख से ज्यादा) से पास होने और करीब 45 हजार के नंबर 90 प्रतिशत से अधिक होने का असर यह होगा कि राजधानी समेत पं. रविशंकर शुक्ल विवि के कई महत्वपूर्ण कालेजों में दाखिले के लिए कड़ा कंपीटिशन होने वाला है।

रविवि से जुड़े लगभग डेढ़ सौ कालेजों में फर्स्ट इयर की लगभग 30 हजार सीटें हैं, जिनके लिए 40 हजार आवेदन जमा हुए हैं। सबसे ज्यादा आवेदन राजधानी के साइंस कालेज, छत्तीसगढ़ कालेज और डिग्री गर्ल्स कालेज के लिए हैं। इनमें दाखिले की पहली सूची बुधवार, 18 अगस्त को जारी हो रही है और माना जा रहा है कि रायपुर के तीनों कालेजों में पहली सूची का कटऑफ 90 प्रतिशत से अधिक ही रहने वाला है।

रविवि से जुड़े कॉलेजों में प्रवेश के लिए कामर्स व आर्ट्स की तुलना में मैथ्य और बायो के फर्स्ट इयर में दाखिले के लिए आवेदन ज्यादा हैं। विवि सूत्रों ने बताया कि करीब 20 हजार से अधिक छात्रों ने साइंस में दाखिले के लिए आवेदन किया है। इसमें भी रायपुर के कालेजों के लिए 65 फीसदी से ज्यादा आवेदन हैं।

साइंस कॉलेज रायपुर, छत्तीसगढ़ कॉलेज, डिग्री गर्ल्स कॉलेज व एक-दो और कालेजों के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या की तुलना में लगभग 8 गुना आवेदन आए हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन के मुताबिक सभी कालेजों के लिए दाखिले की मेरिट लिस्ट तैयार कर ली गई है। यह बुधवार को कालेजों को भेजी जाएगी, और वहीं से जारी होगी। इसी सूची के आधार पर कालेज प्रवेश देंगे।

पहले चरण का दाखिला पूरा होगा 24 तक, फिर दूसरा चरण
कल जारी होने वाली पहली लिस्ट में जिनके नाम आएंगे, संबंधित कॉलेजों में उनके 24 अगस्त तक एडमिशन होंगे। इस तारीख के बाद सीटें खाली रहने की स्थिति में दूसरे चरण के लिए 25-26 अगस्त को फार्म भरे जाएंगे और दूसरी सूची 27 अगस्त को जारी होगी। इस सूची में शामिल लोगों को दाखिले के लिए 4 दिन यानी 31 अगस्त तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद दाखिले कुलपति की विशेष अनुमति से ही हो सकेंगे। इस तरह के एडमिशन 15 सितंबर तक होंगे।

कुछ कॉलेजों में 95 प्रतिशत तक जा सकता है कटऑफ
कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार बारहवीं सीजी बोर्ड की परीक्षा अलग तरीके से हुई। छात्रों ने घर से परीक्षा दी। इसका असर रिजल्ट पर पड़ा। 97 फीसदी छात्र पास हुए। इसमें से 95 फीसदी छात्रों को फर्स्ट डिवीजन मिला। डेढ़ लाख छात्रों के नंबर 80 प्रतिशत से अधिक हैं। ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के लिए बारहवीं के नंबरों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। इसलिए इस बार प्रवेश के लिए पहले चरण में कटऑफ 90 प्रतिशत और प्रमुख कालेजों में तो 95 प्रतिशत तक जाने की संभावना है।

पीजी की मेरिट लिस्ट 25 को
यूजी फर्स्ट ईयर के लिए बुधवार को मेरिट लिस्ट जारी होगी। लेकिन पीजी में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को जारी होगी। ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के सभी कक्षाओं के नतीजे जारी नहीं हुए हैं। इस वजह से पीजी प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख बढ़ायी गई है। अब 24 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पहले 17 अगस्त ही आवेदन की आखिरी तारीख थी।

कॉलेजों में आज रहेगी रौनक
ऑफलाइन पढ़ाई के लिए कॉलेज 2 अगस्त से खुल गए हैं। लेकिन फर्स्ट ईयर में एडमिशन नहीं होने से अभी कॉलेजों में रौनक नहीं है। शिक्षा सत्र 2021-22 के तहत प्रवेश के लिए बुधवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके अनुसार कॉलेजों में प्रवेश दिए जाएंगे। इसे देखते हुए संभावना है कि बुधवार को कॉलेजों में छात्रों की भीड़ लगेगी। फिर से वहां रौनक दिखेगी।

घर से पेपर लिखा तो बीसीए में 99.59 % पास, कोई फेल नहीं
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन यानी बीसीए फाइनल में इस बार 99.59 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस बार बीसीए में कोई फेल नहीं हुआ। एक छात्र का रिजल्ट रोका गया है। यह संभवत: पहला मौका होगा, बीसीए का ऐसा रिजल्ट आया है। घर से पेपर लिखने का फायदा छात्रों को मिला है। पिछले वर्षों में जब केंद्र में परीक्षा आयोजित की जाती थी, तब 60 प्रतिशत छात्र भी मुश्किल से पास होते थे।

मंगलवार, 17 अगस्त को रविवि ने बीसीए अंतिम के नतीजे जारी किए। बीसीए की परीक्षा में कुल 243 परीक्षार्थी थे, इसमें से 242 पास हुए। एक छात्र का रिजल्ट रोका गया है। बीसीए ही नहीं बीए, बीकॉम, बीएससी फाइनल ईयर का रिजल्ट भी 97% से अधिक रहा है। फाइनल ईयर के रिजल्ट देखने के बाद संभावना है कि इस बार फर्स्ट ईयर व सेकेंड ईयर का रिजल्ट भी अच्छा होगा। क्योंकि, इसकी परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी है।

कोरोना काल से पहले रविवि की परीक्षाएं केंद्र में आयोजित की जाती थी, तब ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 30 से 40 प्रतिशत तक रहता था। पिछले साल कुछ विषयों की परीक्षा छात्रों ने घर से दी थी लेकिन रिजल्ट 60 प्रतिशत से अधिक रहा। इस बार सभी विषयों की परीक्षा घर से दी है। ऐसी दशा में फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 80 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है।

फाइनल का रिजल्ट 97 फीसदी से ज्यादा
ग्रेजुएशन फाइनल ईयर का रिजल्ट इस बार 97 प्रतिशत से ज्यादा रहा। पिछले दिनों बीकॉम, बीए व बीएससी फाइनल ईयर के नतीजे जारी हुए थे। बीए अंतिम की परीक्षा में कुल 18335 परीक्षार्थी थे। इसमें से 18108 पास हुए। रिजल्ट 98.76 प्रतिशत रहा। बीएससी अंतिम में 97.75 प्रतिशत छात्र पास हुए। बीएससी की परीक्षा में कुल 7908 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें से 7730 पास हुए। बीकॉम अंतिम में 99.71 प्रतिशत छात्र पास हुए। बीकॉम अंतिम में 6202 पंजीकृत थे। इसमें से 6184 पास हुए।

Back to top button