छत्तीसगढ़
रायपुर की बेटी गार्गी अग्रवाल का नाम गिनिज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज…

रायपुर। राजधानी के वालफोर्ट सिटी निवासी गार्गी अग्रवाल ने इका क्लब अहमदाबाद द्वारा आयोजित 17वां नेशनल अर्थमेटिक काम्पीटिशन इण्डिया के अंतर्गत मानव अबेकस श्रृखंला बनाकर गिनिज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
गार्गी अग्रवाल ने मात्र 13 वर्ष की उम्र मेें यह उपलब्धि हासिल की है। गार्गी को अबेकस के साथ-साथ कत्थक नृत्य में भी पांरगत हासिल है। विगत दिनों बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कृष्णा महोत्सव में इन्टरनेशनल डांस एवं म्युजिक कान्सर्ट में द्वितीय स्थान भी प्राप्त किया है।
यह भी देखें : रिलीज से पहले ही विवादों में ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’…कांग्रेस शासित राज्यों में लग हो सकता है बैन…