Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

अब इस कोविड केयर सेंटर में आग… 7 लोगों की मौत… अंदर थे 40 लोग…

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित होटल में आग लग गई. मौके पर फायर टेंडर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस होटल का इस्तेमाल कोविड सेंटर के रूप में किया जा रहा था. लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है.

ये हादसा होटल स्वर्ण पैलेस में हुआ है. होटल में 40 लोगों के होने की खबर है. इसमें 30 कोरोना मरीज हैं और 10 लोगों का हॉस्पिटल स्टाफ है. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोगों को बचा लिया गया है.



आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताया है. इसके साथ उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि एक निजी अस्पताल ने होटल को किराए पर लिया था, शुरुआती जांच में पता चला है कि यहां कोरोना मरीजों को इलाज के लिए रखा गया था.

मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ जगनमोहन रेड्डी ने सभी अथॉरिटी को मामले की पूरी तरह जांच करने का आदेश भी दिया है और इसकी रिपोर्ट सीधा उन्हें देने के लिए कहा है.

Back to top button
close