Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल ने दिया इस्तीफा

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]रायपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल ने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने मतदान सम्पन्न होने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मेरी पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, अभी लोकसभा चुनाव में समय है पार्टी मेरे पद को किसी योग्य व्यक्ति से भर सकती है। मैं पार्टी का नुकसान नही चाहता।
यह भी देखें : सत्ता की चाबी होगी किसके पास?…EVM में कैद हो गया प्रत्याशियों का भविष्य…कई बड़े नेताओं की साख दांव पर…इन 72 सीटों पर मतदान…