एक लडक़ी से था दो लडक़ों का चक्कर, उम्मीद नहीं थी ऐसा होगा अंजाम…

हैदराबाद। तेलंगाना के जगतियाल टाउन में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार इस टाउन में एक लडक़ी का दो लडक़ों से चक्कर था। इसी के चलते कक्षा दसवीं के दो छात्रों ने एक-दूसरे को आग लगा दी।
पुलिस को संदेह है कि शराब पीने के बाद दोनों छात्रों ने एक-दूसरे को आग लगाई। इससे के. महेंद्र नाम के छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रवि तेजा नाम का छात्र गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस दोनों लडक़ों के मोबाइल फोन के डेटा की जांच कर रही है। एक-दूसरे को आग लगाने से पहले उन्होंने कथित तौर पर पेट्रोल छिडक़ा था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह हत्या थी या फिर आत्महत्या।
वहीं दोनों लडक़ों के परिवार वालों ने दावा किया है कि घटना के वक्त कोई तीसरा भी घटनास्थल मौजूद था। परिवार वाले के इस दावे के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। फिलहाल पुलिस इस एंगल की मामले की जांच कर रही है।
जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से बीयर की बोतलें और मोबाइल फोन बरमाद किए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र एक मिशनरी स्कूल में सहपाठी थे और दोनों उसी स्कूल में पढऩे वाली एक लडक़ी से प्यार करते थे।
यह भी देखे : वीडियो की मदद से पढ़ाना चाहता था प्रोफेसर, पर चल गया अश्लील वीडियो, देखते रहे 500 छात्र और हो गई…