छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : ब्रिज के बजाय पटरियों से गाड़ी पार करना कार सवार को पड़ गया भारी… मालगाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर….

कोरबा। स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर कुसमुंडा से दीपका की ओर जा रहे एक चालक को ब्रिज के बजाए पटरियों से गाड़ी पार कराने की कोशिश भारी पड़ गई। आज करीब सुबह 8 बजे कुसमुंडा थाना इलाके के गंगानगर के पास एनटीपीसी साइडिंग में मालगाड़ी ने उसकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेन के इंजन से टकराते ही कार छिटककर ट्रैक से नीचे जा गिरी। गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान कार के भीतर सिर्फ ड्राइवर ही मौजूद था जिसने टक्कर से पहले कूदकर जान बचा ली। इस पूरे हादसे में कार चालक की लापरवाही सामने आई है।


दूसरी सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है कि गेवरा से एनटीपीसी संयंत्र में कोल परिवहन के लिए बिछी रेल लाइन में कहीं भी कोई फाटक की व्यवस्था नहीं है। बावजूद रेल लाइन को काटते हुए कई कच्ची पक्की सडक़ें बनी हुई हैं जिन पर आए दिन हल्के वाहन पार होते हैं। इसी जल्दबाजी की वजह से इस तरह के हादसे सामने आते हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार और उसके चालक के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

यह भी देखे : नॉन घोटाले का जिन्न फिर आने वाला है बाहर…मुख्यमंत्री ने मंगाई फाइल… 

Back to top button