छत्तीसगढ़

(रायपुर) कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार…छत्तीसगढ़, शिवनाथ, सारनाथ, संपर्क क्रांति लेट…यात्री परेशान…

रायपुर। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड व कोहरे का असर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। आज कोहरे की वजह से करीब दर्जनभर ट्रेनें 4 से 8 घंटे विलंब से चल रही है। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विलंब से चल रही ट्रेनों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन शामिल है। सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय 4 से 8 घंटा विलंब से चल रही है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को जहां विलंब से छोड़ा जा रहा है तो कई ट्रेनों की रफ्तार में कमी की गई है। जिसके चलते कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। राजधानी में आज सुबह से छायी बदली के बीच बूंदाबांदी हुई। अभी भी बदली आई हुई है। बदली की वजह से ठंड बढ़ गई है। ठंड बढऩे से लोग दोपहर में भी गरम कपड़ों का सहारा लेते दिखे।

यह भी देखें : रोज-रोज की प्रताडऩा से परेशान विवाहिता ने दोस्तों के साथ मिलकर काट डाला युवक का प्राइवेट पार्ट 

Back to top button
close