क्राइमछत्तीसगढ़

फैक्ट्री मालिक की परिवार सहित कर रहे थे हत्या की प्लानिंग… सारी बात मोबाइल में हो गई रिकार्ड…फिर ऐसे खुला राज…

रायपुर। ईट फैक्ट्री मालिक व उसके परिवार की हत्या करने की योजना वहां काम कर रहे कुछ कर्मचारी बना रहे थे। इसकी मोबाइल रिकार्डिंग फैक्ट्री मालिक को मिल गई। उसने इसकी रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

खारून ग्रीन्स कुम्हारी दुर्ग निवासी सत्येंद्र प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि टाटीबंद एनटीपीएल फैक्ट्री में कार्यरत अवतार सिंग निवासी टाटीबंद व जीधन सिंग एवं मुकेश ओझा व अन्य 1 व्यक्ति उसके फैक्ट्री में ईटा बनाने एवं ईट जोडऩे का काम करते हैं।

यह काम रांची में भी चल रहा है इनके द्वारा मोबाइल पर फैक्ट्री मालिक व परिवार के लोगों की हत्या करने की बात करने की रिकार्डिंग के आधार पर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया है।

यह भी देखे: कांकेर में बड़ा हादसा… तीन वाहनों में भिड़ंत…दो की मौत…रेंजर घायल… 

Back to top button
close