छत्तीसगढ़
दो वारंटी नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर 2 स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं। बीजापुर एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि भैरमगढ़ थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम चिहका एवं उसपरी के मध्य जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर दो नक्सलियों फरसा मंगडू पिता उईले जाति मुरिया उम्र 25 वर्ष एवं गोपी कश्यप पिता स्व.मासा उम्र 29 वर्ष को दबोच लिया गया।
पकड़ाए नक्सली स्थायी वारंटी हैं जो भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।