छत्तीसगढ़वायरल

जगदलपुर : अब मीटर देखकर ऑटो का किराया देंगी सवारियां

जगदलपुर। नगर में ऑटो में चलने वाली सवारियां अब शीघ्र ही ऑटो में लगे मीटर देखकर ही अपना किराया दे सकेंगी। जिससे ऑटो चालकों की मनमानी पर विराम लग सकेगा। साथ ही लोगों को जितनी दूरी तय की गई है उसके हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार आरटीओ ने इस संबंध में एक निर्देश जारी करते हुए शहर में चल रहे ऑटो चालकों को कहा है कि वे शीघ्र ही अपने वाहनों में मीटर लगवाएं।

उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार ऑटो की संख्या बढ़ती ही जा रही है और ऑटो चालकों द्वारा अपने हिसाब से किराया निर्धारित कर ऑटो चालन अभी भी किया जा रहा है। अब नई व्यवस्था के तहत ऑटो में मीटर लगाये जायेंगे और इसके लिए ऑटो चालकों को चार महीने का समय दिया गया है।



निर्धारित समय सीमा के अंदर का अस्थायी परमिट दिया जायेगा। यदि तय समय के भीतर ऑटो में मीटर लग जाते है तो ऐसे ऑटो चालकों को स्थायी परमिट जो वर्तमान में दिया गया है उसे नियमित किया जायेगा।

मीटर न लगने की स्थिति में उनका जो नियमित परमिट है जिसे वर्तमान में चार महीने के लिए अस्थाई किया गया है। उसे निरस्त कर दिया जायेगा। तात्पर्य यह कि सभी चालकों को अनिवार्य रूप से चार महीने के भीतर अपने ऑटो में मीटर लगवाना ही होगा।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : बैंक कर्मी हड़ताल पर, करोड़ों का लेन-देन प्रभावित 

Back to top button
close