छत्तीसगढ़

टाटा द्वारा अधिगृहित जमीन वापस मिलेगी किसानों को…प्रक्रिया शुरू करने मुख्य सचिव को आदेश…कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला

रायपुर। मंत्री मंडल के गठन के बाद जो कैबिनेट की बैठक रखी गई । जिसमें कई महत्पूर्ण निर्णय लिया गया हैं। बैठक में सबसे पहले टाटा द्वारा अधिगृहित जमीन को वापस लौटाने का प्रमुखता से आदेश दे दिया है। बैठक सम्पन्न होने के बाद मंत्री रविन्द्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने पत्रकारवार्ता कर उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव को एक माह के भीतर नीतिगत निर्णय लेकर जमीन वापस करने की प्रक्रिया शुरू करें। 

धारा 101 के तहत जमीन लौटाने का फैसला सरकार ले रही है। ज्ञात हो कि बस्तर जिले में टाटा इस्पात संयंत्र के लिए लगभग 10 गांवों के किसानों की जमीन को वापस करने के लिए अधिकारियों को प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के लिए कहा है। टाटा संयंत्र के लिए यह भूमि फरवरी 2008 और दिसम्बर 2008 में अधिग्रहित की गई थी। संयंत्र के लिए जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण किया गया था, उनमें तहसील लोहांडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम छिंदगांव, ग्राम कुम्हली, छिंदगांव, बेलियापाल, बडांजी, दाबपाल, बड़ेपरोदा, बेलर और सिरिसगुड़ा में तथा तहसील तोकापाल के अंतर्गत ग्राम टाकरागुड़ा शामिल हैं।

यह भी देखें : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक का तंज…भूपेश बघेल के ‘One Man Show’ की दूसरी झलक…मंत्रिमंडल का गठन ढाई साल वाले फार्मूले पर आधारित… 

Back to top button
close