सालेपाल को मिली लालटेन युग से आजादी

जगदलपुर। चित्रकूट विधायक दीपक बैज ने सालेपाल गांव पहुंचकर पिछले पद यात्रा के दौरान ग्रामीणों से वह बात कहकर लोगों को हक्के.बक्के रहने पर मजबूर कर दिया था कि इस गांव में यदि वह लाइट नहीं लगा पाते हैं तो आगामी चुनाव में ग्रामीणों से वोट मांगने नहीं आएंगे किंतु विधायक बैज ने 1 वर्ष के भीतर इस गांव के लोगों को लालटेन युग से निजात दिला दी। छ: दिनों की पदयात्रा के बाद तोकापाल जनपद पंचायत क्षेत्र के सालेपाल ग्राम विधायक दीपक बैज पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका बिजली लगने पर आत्मीय स्वागत किया और इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से किए गए अपने पुराने वादे को याद किया उस दौरान विधायक ने कहा था कि इस गांव में यदि इस कार्यकाल में घर घर में बिजली नहीं लगी तो वह वोट मांगने गांव नहीं आएंगे ऐसी बातें सुनकर गांव के लोग हक्के.बक्के रह गए थे लेकिन आज मैंने अपना वादा पूरा किया है।
विधायक बैज ने कहा कि पहले के दस सालों में जो काम नही हुआ वह इन चार सालों में पूरा हुआ है। श्री बैज ने तत्कालीन विधायकों को कटघरे में खड़ा करते हुए ग्रामीणों से सवाल पूछा कि आपको काम करने वाला विधायक चाहिए या चमचमाती गाडिय़ों में आकर टाइमपास करने वाले विधायक चाहिये।