क्राइमछत्तीसगढ़

मां-बेटी से लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। मां-बेटी के साथ लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से नकदी रकम व मोबाइल बरामद किया गया है।

सीएसईबी चौकी अंतर्गत 15 ब्लॉक कॉलोनी में मां व बेटी के साथ बाइक सवार दो युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना की शिकायत सीएसईबी पुलिस से की गई थी।



सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को भागते देखा गया था। इस आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली, इस आधार पर संजय नगर निवासी आकाश डांगी और अमन मसीह नामक दो युवकों को पकड़कर पूछताछ शुरू किया गया।

पूछताछ में उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपितों के पास से नकदी रकम, मोबाइल व लूट में उपयोग किए गए वाहन को जब्त किया गया है।

यह भी देखें : VIDEO: नामांकन खरीदने पहुंचा प्रत्याशी, हक्का-बक्का रह गए, सिक्के से भरा झोला टेबल में रख मांगा पत्र… 

Back to top button
close